
कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन 2018/19 का आगाज गुरुवार को कर दिया। यह आगाज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाने के साथ हर विधानसभा हलके से बुलाए गए 5-5 कार्यकर्ताओं को और सक्रिय करने को उनमें जोश भरने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी तैयारी कर दी है। सभी विधायकों को एक-एक करोड़ रुपए इकट्ठा करने को कहा गया है, वे उद्योगपतियों से उगाही कर रहे हैं। मंथली बंध गई है और इनेलो की तर्ज पर भाजपा यह काम कर रही है। वह अंदर ही अंदर तैयारी कर रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ लोकसभा के चुनाव होने हैं। हरियाणा के चुनाव भी कराए जा सकते हैं। दो तीन महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी तैयारी में जुट जाना चाहिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Facebook Page (Haryana News)
No comments:
Post a Comment