Monday, 2 July 2018

291 स्टूडेंट ने चालान किया जेनरेट, 2 दिन और मौका Haryana

उच्चतर शिक्षा विभाग ने रविवार शाम कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। इसके देखते सोमवार को कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ लग गई। अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखते ही उनके चेहरे खिल उठे। पहले दिन राजकीय कॉलेज में 180 एडमिशन हुए, जबकि महिला कॉलेज में 111 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया। दोनों कॉलेजों में 291 विद्यार्थियों ने कोर्स चालान जेनरेट कराए। लिस्ट में नाम पाकर कुछ विद्यार्थियों ने फीस जमा करा कर एडमिशन ले लिया। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है, वे 4 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर संबंधित कोर्स की कमेटी को अपने प्रमाण पत्र दिखाने के बाद चालान निकलवा कर बैंक या ऑनलाइन फीस भर सकते हैं। जिस कॉलेज में पीओएस मशीन है, एटीएम कार्ड से भी फीस भर सकते हैं। कल तक हाेंगे एडमिशन अब मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स की जांच होगी। सब सही होने के बाद एडमिशन होगा। एडमिशन की प्रकिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। यह 4 जुलाई तक चलेगी। विद्यार्थियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों की दो-दो फोटो कॉपी कॉलेज में जमा...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Facebook Page (Haryana News)

No comments:

Post a Comment

Rapoo V700 Gaming Keyboard With 108 Keys Launched in India, Priced at Rs 4,999 (Tech)

The Rapoo V700 RGB Gaming Mechanical Keyboard is available on most of the online platforms and partner offline stores for Rs 4,999. from D...