
नूंह पुलिस की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर तरुण द्वारा रविवार रात नशे की हालत में हंगामा करने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस विभाग ने सख्ती दिखाते हुए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि इंस्पेक्टर ने नशे में टल्ली होकर बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर दी थी और पूरा रोड जाम कर दिया था। वह तेज आवाज में गाने बजाकर बीच सड़क पर नाच रहा था। जाम लगा तो दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा तो वह उनसे भी बहस करने लगा था। पास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर तरुण दहिया के खिलाफ गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त जयसिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश पुलिस आयुक्त केके राव को भेजी थी। इसके बाद उसे सस्पेंड किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Facebook Page (Haryana News)
No comments:
Post a Comment