Thursday 2 August 2018

पहली बार एक साथ 48 एचसीएस अफसर होंगे भर्ती, परीक्षा पैटर्न भी बदला; 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन Haryana

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने क्लास-1 अधिकारियों के 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) के 48 पद हैं। एचपीएससी चेयरमैन मनवीर सिंह भड़ाना का कहना है कि एचसीएस अफसरों की इतनी संख्या में भर्ती पहली बार होगी। इस बार एचसीएस की परीक्षा यूपीएससी की तर्ज पर होगी। वहीं, इन भर्तियों के लिए परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में इस बार ऑप्शनल की जगह एप्टीट्यूट संबंधित सवाल होंगे। जनरल नॉलेज के सवाल पहले की तरह ही पूछे जाएंगे। आयोग ने एचसीएस और एलाइड सर्विस के 166 पदों में 104 पद जनरल कैटेगरी में रखे हैं। 33 पद एससी, 21 बीसी-ए और 8 बीसी-बी के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Facebook Page (Haryana News)

No comments:

Post a Comment

Rapoo V700 Gaming Keyboard With 108 Keys Launched in India, Priced at Rs 4,999 (Tech)

The Rapoo V700 RGB Gaming Mechanical Keyboard is available on most of the online platforms and partner offline stores for Rs 4,999. from D...